Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Live Updates : पीएम मोदी बोले- सिंगापुर से बड़ा है कच्छ का हाईब्रिड रिन्यूएबल पार्क

हमें फॉलो करें Live Updates : पीएम मोदी बोले- सिंगापुर से बड़ा है कच्छ का हाईब्रिड रिन्यूएबल पार्क
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (15:20 IST)
कच्छ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कच्छ में डि‍सेलिनेशन प्लांट समेत 3 परियोजनाओं का उद्‍घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा...
 

03:47 PM, 15th Dec
कृषि कानून को लेकर किसानों को भ्रमित करने की साजिश-नरेन्द्र मोदी
-गुजरात के कच्छ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों में भ्रम फैलाने की साजिश रची जा रही है। उन्हें गुमराह किया जा रहा है। किसानों को जमीन छिनने का डर दिखाया जा रहा है। 
-उन्होंने कहा कि ‍आज किसानों को भ्रमित करने वाला विपक्ष इस कानून का समर्थन में था। कुछ लोग किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं। 

03:17 PM, 15th Dec
-आज कच्छ में भी नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। सोचिए, हमारे कच्छ में दुनिया का सबसे बड़ा हाईब्रिट रिन्यूएबल पार्क।
-जितना बड़ा सिंगापुर व बेहरीन देश है, उतना बड़ा कच्छ में हाईब्रिट रिन्यूएबल पार्क होने वाला है।
-एक समय कहा जाता था कि कच्छ इतनी दूर है, विकास का नामोनिशान नहीं है। कनेक्टिविटी नहीं है। चुनौती का एक प्रकार से ये दूसरा नाम था।
-आज स्थिति ऐसी है कि लोग सिफारिश करते हैं कुछ वक्त कच्छ में काम करने के लिए।
-भूकंप ने भले कच्छ के लोगों के घर गिरा दिए थे, लेकिन इतना बड़ा भूकंप भी यहां के लोगों के मनोबल को नहीं तोड़ पाया।
-कच्छ के लोग फिर खड़े हुए, आज देखिए कि इस क्षेत्र को उन्होंने कहां से कहां पहुंचा दिया है।

03:05 PM, 15th Dec
-कच्छ के लोगों ने निराशा को आशा में बदला। 
-भूकंप ने भले ही कच्छे के लोगों के घर गिरा दिए थे, लेकिन भूकंप उनके मनोबल को नहीं तोड़ पाया। 
-यहां की कनेक्टिविटी दिनोदिन बेहतर होती जा रही है। 
-जो कच्छ कभी वीरान रहता था, वह अब देश और दुनिया के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बन गया है। 
-कच्छ के ढोर्दो में तीन परियोजनाओं का शिलान्यास।
-डिसेलिनेशन से हर रोज 10 करोड़ लीटर पानी बनेगा।
-टिकाऊ और सस्ते जल संरक्षण की दिशा में अहम कदम।

03:04 PM, 15th Dec
-प्रधानमंत्री ने कच्छ में डि‍सेलिनेशन प्लांट का उद्‍घाटन किया। 
-इस प्लांट से समुद्र का पानी पीने योग्य बनेगा। 
-प्रधानमंत्री ने कच्छ में कई विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। 
-पहले कच्छे में पोस्टिंग को काला पानी की सजा समझा जाता था। 
-आज लोग कच्छ में काम करने की सिफारिश करवाते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत दो दशकों में दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में होगा: अंबानी