Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, देंगे 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Advertiesment
हमें फॉलो करें वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, देंगे 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
, रविवार, 16 फ़रवरी 2020 (11:36 IST)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहंचे। वाराणसी में पीएम मोदी करीब 1200 करोड़ की सौगात भी देंगे। इसके तहत वे 34 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 14 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।
 
बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थि‍त थे।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 6 साल में यह 22वां दौरा है। वे करीब 6 घंटे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान वे 34 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 14 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री वाराणसी के इस एक दिवसीय दौरे पर 430 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल सहित 30 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मोदी एक रैली को भी सम्बोधित करेंगे।
 
मोदी एक वीडियो लिंक के माध्यम से आईआरसीटीसी की 'महाकाल एक्सप्रेस' को भी हरी झंडी दिखाएंगे। देश की पहली ओवरनाइट निजी रेलगाड़ी तीन ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थलों— वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी।
 
वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेमोरियल सेंटर राष्ट्र को समर्पित करेंगे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक की 63 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह देश में उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। इसे बनाने के लिए पिछले एक साल में 200 से अधिक कारीगरों ने दिन-रात काम किया।
 
स्मारक केंद्र में उपाध्याय के जीवन और समकालीन तथ्यों की जानकारी होगी। पिछले वर्ष ओडिशा के लगभग 30 शिल्पकारों और कलाकारों ने इस परियोजना पर काम किया।
 
बाद में, प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे, जहां वह 30 से अधिक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 430 बिस्तरों वाले सुपर स्पेशियलिटी सरकारी अस्पताल और विश्वविद्यालय में 74 बिस्तरों वाला मनोरोग अस्पताल भी शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली चुनाव में क्यों नहीं खुला कांग्रेस का खाता, जानिए बड़ी वजह