उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं, जिससे इस खबर को और हवा मिल गई है। खास बात है कि इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूह हैं। तीनों नेताओं के बीच बैठक जारी है।
खबर है कि बैठक में केंद्रीय मंत्रियों के कामकाज की एक-एक करके समीक्षा हो रही है। उनके रिपोर्ट कार्ड देखे जा रहे हैं। इस समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। इसके साथ ही यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में भी बदलाव संभव है।
हालांकि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी इस मीटिंग को देखा जा रहा है, लेकिन उसकी संभावना इसलिए ज्यादा नहीं है क्योंकि यूपी इलेक्शन में अभी काफी समय है।
सीएम योगी ने गुरुवार (10 जून) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। साथ ही, संगठन और सरकार में बदलाव को लेकर लग रहे कयासों को विराम लगा दिया था। अहम बात यह है कि उत्तर प्रदेश में करीब एक महीने से योगी सरकार के खिलाफ पार्टी के भीतर से ही विरोध के सुर उभर रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी का दिल्ली आना और पीएम मोदी से मुलाकात करना काफी अहम है।