Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीएम मोदी ने रखी गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला, कहा- सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी यूपी की पहचान

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने रखी गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला, कहा- सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी यूपी की पहचान
, शनिवार, 18 दिसंबर 2021 (14:22 IST)
शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि यूपी को चलाने के लिए जिस दमखम की जरूरत है, जिस दमदार काम की जरूरत है, वो आज डबल इंजन की सरकार करके दिखा रही है। वो दिन दूर नहीं जब यूपी की पहचान next generation infrastructure वाले सबसे आधुनिक राज्य के रूप में होगी।
 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक उप्र के 12 जिलों से होकर गुजरेगा तथा राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ेगा। यह उप्र का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। 594 किलोमीटर लंबा एवं छह लेन का एक्सप्रेस-वे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित किया जाएगा।
 
पीएम मोदी ने कहा कि जब पूरा यूपी एक साथ बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। इसलिए डबल इंजन की सरकार का फोकस यूपी के विकास पर है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ हम यूपी के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में यूपी का बढ़ता हुआ सामर्थ्य हम सभी देख रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे हो या फिर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो,या फिर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के महत्वपूर्ण फेज जैसे अनेक प्रोजेक्ट जनसेवा के लिए समर्पित हो चुके हैं।
पहले ऐसी परियोजनाएं कागज पर इसलिए शुरू होती थीं, ताकि वो लोग अपनी तिजोरी भर सकें। आज ऐसी परियोजनाओं पर इसलिए काम हो रहा है, ताकि यूपी के लोगों का पैसा बचे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कौन हैं जगदीप सिंह जो अपने 17,500 करोड़ रुपये के पैकेज की वजह से हैं चर्चा में?