Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नागरिकता (संशोधन) बिल को मिली संसद की मंजूरी, क्या बोले पीएम मोदी...

Advertiesment
हमें फॉलो करें नागरिकता (संशोधन) बिल को मिली संसद की मंजूरी, क्या बोले पीएम मोदी...
, बुधवार, 11 दिसंबर 2019 (22:26 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नागरिकता (संशोधन) विधेयक के संसद से पारित होने को भारत और इसके करुणा तथा भाईचारे के मूल्यों के लिए ऐतिहासिक दिन करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया कि विधेयक वर्षों तक पीड़ा झेलने वाले अनेक लोगों के कष्टों को दूर करेगा।
 
मोदी ने राज्यसभा में विधेयक का समर्थन करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। नागरिकता (संशोधन) विधेयक कई लोगों के दुखों का उन्मूलन करेगा जो वर्षों से उत्पीड़न का सामना कर रहे थे।
 
राज्यसभा ने आज इस विधेयक को मंजूरी दे दी और इसके साथ ही पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने की विधायी प्रक्रिया को मूर्त रूप मिल गया।
विधेयक के पक्ष में 125 और विरोध में 105 मत पड़े। भाजपा के सहयोगी दलों-जदयू और शिरोमणि अकाली दल के साथ ही अन्नाद्रमुक, बीजद, तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस ने विधेयक का समर्थन किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कीरोन पोलार्ड 68 रन पर आउट, भारत टी20 सीरीज जीतने की ओर अग्रसर