Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मन की बात में पीएम मोदी बोले, कोरोना, तूफान और भूकंप से मजबूती के साथ लड़ रहा है देश

हमें फॉलो करें मन की बात में पीएम मोदी बोले, कोरोना, तूफान और भूकंप से मजबूती के साथ लड़ रहा है देश
, रविवार, 30 मई 2021 (11:34 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश कोरोना वायरस, तूफान और भूकंप से मजबूती के साथ लड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कि देश पूरी ताकत के साथ कोविड-19 से लड़ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि कोरोना की शुरुआत में देश में सिर्फ एक ही testing lab थी, लेकिन आज ढाई हजार से ज्यादा labs काम कर रही हैं। शुरू में कुछ सौ test एक दिन में हो पाते थे, अब 20 लाख से ज्यादा test एक दिन में हो रहे हैं। कितने ही फ्रंटलाइन वर्कर्स सेंपल कलेक्शन के काम में लगे हुए हैं। इन्हें इतनी गर्मी में भी पीपीई कीट पहननी पड़ती है।

पीएम मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई में रेलवे का अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि  नए प्लांट पर काम जारी।
प्रधानमंत्री ने चक्रवात ताउते और यास के साथ ही भूकंपों का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे कई राज्‍य प्रभावित हुए। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता इनसे पूरी ताकत से लड़ी। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में हिस्‍सा लेने वालों लोगों को धन्‍यवाद दिया और इन आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवदेना प्रकट की।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mann ki Baat में पीएम मोदी बोले, सामूहिक शक्ति और सेवा-भाव ने देश को हर तूफान से बाहर निकाला