देशभर में चर्चा का विषय बनी फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ पर संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान
देशभर में ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की चर्चा है। इसे लेकर न्यूज चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा हो रही है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बडा बयान दिया है। मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने ‘कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के संदर्भ में कहा,
‘कश्मीर के सत्य को दबाने की कोशिश की जा रही है’
यह बात उन्होंने संसदीय दल की बैठक में कही, बता दें कि पांच राज्यों में हाल ही हुए चुनावों में चार राज्यों की भाजपा की जीत के बाद मंगलवार को पहली बार संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई थी।
इसी दौरान पीएम मोदी ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर यह बयान दिया है। बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की बनाई ‘कश्मीर फाइल्स’ में लाखों कश्मीरी पंडितों के कश्मीर से पलायल को लेकर व्यथा बताई गई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में पलायन के दौरान पंडितों के साथ हुई बर्बरता की कहानी बयां की गई है।