यादव ने शनिवार को ट्वीट किया था, 'स्वागत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में शुरू किया गया प्रोजेक्ट चीता आज कुनो नेशनल पार्क में एक और मील के पत्थर पर पहुंच गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में 12 चीतों को बाड़ों में छोड़ा गया।Indias wildlife diversity receives a boost with this development. https://t.co/ceF0dzPcXm
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2023
उल्लेखनीय है कि ये 12 चीते शनिवार को मध्य प्रदेश पहुंचे और उन्हें श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क (KNP) में अलग-अलग बाड़ों में छोड़ दिया गया। 5 महीने पहले एक अन्य अफ्रीकी देश नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे।स्वागत है
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) February 18, 2023
Project Cheetah, launched under PM Shri @narendramodi jis leadership, reached another milestone today in Kuno National Park.
Released 12 cheetahs in the presence of MP CM Shri @ChouhanShivraj and Union Minister of Agriculture and Farmers' Welfare Shri @nstomar. pic.twitter.com/klJSshUzJy