आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आगरा में कहा कि चौकीदार जब तक जागता है गरीबों का हक कोई नहीं मार सकता। उन्होंने कहा कि सवर्ण आरक्षण बिल एतिहासिक पहल है। बिना किसी का हक मारे गरीबों का आरक्षण दिया।
मोदी ने कहा कि सबको अवसर मिले ऐसी कोशिश होनी चाहिए। जो बात मैने सीएम के रूप में कही थी पीएम के रूप में उसका पालन किया। संविधान संशोधन कर गरीबों को भी समान अवसर देने का काम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चौकीदार जब तक जागता है गरीबों का हक कोई नहीं मार सकता। आज चौकीदार को निकालने के लिए सब साथ हुए। जो लोग एक दूसरे का मुंह तक देखने को तैयार नहीं थे आज एक साथ।
उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ कुछ लोग झूठ फैलाने में जुटे हुए हैं। झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनाव तो हमारे देश में होते रहते हैं इसलिए कहता हूं कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ साथ हो। क्या चुनावों के चलते कोई काम रोकना चाहिए।