Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी पश्चिम एशिया की यात्रा पर रवाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi
नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (15:38 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खाड़ी देशों के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को नई ऊर्जा देने के लिए जॉर्डन फिलीस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की यात्रा पर शुक्रवार को रवाना हो गए।
               
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि मोदी आज जॉर्डन की राजधानी अम्मान होते हुए फिलीस्तीन की राजधानी रामल्ला पहुंचेंगे। खाड़ी एवं पश्चिम एशिया के देशों के साथ हमारे बहुआयामी संबंधों को प्रगाढ़ बनाने एवं अपने इस विस्तारित पड़ोस के साथ समुद्री सहयोग को पुनर्परिभाषित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी 9-12 फरवरी के बीच जॉर्डन, फिलीस्तीन, यूएई और ओमान की यात्रा पर रवाना हो गए।
 
रवाना होने से पहले शमोदी ने कहा कि खाड़ी एवं पश्चिम एशिया हमारे विदेश संबंधों में प्रमुख प्राथमिकता वाले देश है। इन देशों के साथ हमारे बहुआयामी एवं जीवंत संबंध हैं। प्रधानमंत्री ने जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के प्रति उनकी फिलीस्तीन यात्रा के लिए अम्मान के हवाई अड्डे के प्रयोग की सुविधा देने के लिए आभार जताया और अम्मान में उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की।
 
विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मोदी जॉर्डन, फिलिस्तीन और ओमान के दौरे पर पहली बार जा रहे हैं जबकि यूएई का उनका यह दूसरा दौरा होगा। इस दौरान वह इन देशों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही यहां के नेताओं के साथ आपसी हित के मामलों पर चर्चा करेंगे।
 
प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले छठे 'वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट' को संबोधित करेंगे, जिसमें भारत को 'गेस्ट ऑफ ऑनर' का दर्जा दिया गया है। वह अमीरात और ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे।
 
अधिकारियों के अनुसार शमोदी मस्कट में प्रवासी भारतीय समुदाय के आग्रह पर वहां स्थित दो सौ साल पुराने शिव मंदिर में दर्शन एवं पूजन के लिए जाएँगे जबकि दुबई में प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में यूएई के शासकों द्वारा दी गई ज़मीन पर पर भव्य मंदिर का शिलान्यास वीडियो लिंक के माध्यम से करेंगे।
 
मोदी की इस यात्रा को विस्तारित पड़ोस के देशों के साथ संबंधों को मज़बूत बनाने की कोशिशों के क्रम में देखा जाना चाहिए। हाल ही में दस आसियान देशों के शासनाध्यक्षों को भारत -आसियान मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करना और गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उनकी शिरकत के बाद अब मोदी पश्चिम एशिया के इन देशों के साथ संबंधों में नई ऊर्जा भरने के लिए जा रहे हैं।
 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी की इन तीनों देशों की यात्रा के दौरान आधिकारिक बैठकों में आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में सहयोग का मुद्दा भी प्रमुख रूप से उठेगा। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेक्स चैट के बदले देश की खुफिया जानकारी