Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

‘इमरजेंसी से लेकर सिखों के नरसंहार तक’, पीएम मोदी का राज्‍यसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला, कही ये 10 बड़ी बातें

हमें फॉलो करें ‘इमरजेंसी से लेकर सिखों के नरसंहार तक’, पीएम मोदी का राज्‍यसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला, कही ये 10 बड़ी बातें
, मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (12:33 IST)
राज्‍य सभा में राष्‍ट्रपति अभि‍भाषण पर जवाब देते हुए मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने अपने भाषण को पूरी तरह से कांग्रेस के इर्द-गिर्द समेट दिया।

पीएम मोदी ने कश्‍मीर में पंडि‍तों से लेकर सिखों तक। महंगाई से लेकर इमरजेंसी तक और वैक्‍सीन से लेकर दलों में परिवारवाद तक उन्‍होंने कांग्रेस को जि‍म्‍मेदार ठहराया। इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी सरकार की उपलब्‍धियां गिनाई। आइए जानते हैं राज्‍यसभा में पीएम मोदी के भाषण की क्‍या बड़ी बातें रही।
  1. हमने सरकार के रूप में महंगाई रोकने के लिए इमानदारी से कोशिश की।
  2. यूपीए के वक्‍त में महंगाई डबल डि‍जीट में थी।
  3. वैक्‍सीन को लेकर कांग्रेस ने देश में भ्रम फैलाया। महामारी के दौरान भी लोगों ने राजनीति की।
  4. जिन्‍होंने इमरजेंसी लगाई वे लोकतत्र की बातें कर रहे हैं, इमरजेंसी में लोकतंत्र का गला घोंटा गया।
  5. देश की सबसे पुरानी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को ज्‍यादा जिम्‍मेदारी उठानी चाहिए, उसे जि‍म्‍मेदार होना चाहिए।
  6. इस तरह के परिवारवादियों से लोकतंत्र को खतरा। इससे टैलेंट खत्‍म हो रहा है।
  7. कांग्रेस नहीं होती तो देश में सिखों का नरसंहार नहीं होता।
  8. कांग्रेस नहीं होती तो देश आज जातिवाद से मुक्‍त होता।
  9. कांग्रेस न होती तो कश्‍मीरी पंडि‍तों को कश्‍मीर नहीं छोड़ना पड़ता।
  10. सभी दल लोकतंत्र का मुल्‍याकंन करें। परिवारवाद से लोकतंत्र को खतरा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र