नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी अमेरिका और इसके बाद मिस्र की 5 दिवसीय यात्रा के बाद रविवार देर रात भारत लौट आए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से पीएम मोदी ने पूछा -- देश में क्या चल रहा है। भाजपा नेताओं ने मीडिया को बताया कि पीएम मोदी ने इस दौरान सभी का हालचाल पूछा और कहा कि रात में एयरपोर्ट पर आने के लिए अपनी नींद में खलल क्यों डाला। इसके अलावा पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा कि देश में क्या चल रहा है।
इस पर जवाब देते हुए जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की राजकीय यात्रा के समापन के बाद शनिवार को पीएम मोदी मिस्त्र पहुंचे थे। बता दें कि रात को करीब साढ़े 12 बजे पीएम मोदी का प्लेन दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम किया।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट : मिस्त्र की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मिस्त्र की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही। इससे भारत-मिस्त्र संबंधों में नई ऊर्जा आएगी और हमारे देशों के लोगों को फायदा होगा। मैं राष्ट्रपति अल-सीसी, सरकार और मिस्त्र के लोगों को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी ने बीते 25 जून को मिस्त्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया। जिसका दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद के जीर्णोद्धार किया गया था। उन्होंने काहिरा में हेलियापोलिस राष्ट्रमंडल युद्ध कब्रिस्तान का भी दौरा किया और प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान मिस्त्र तथा अदन में बलिदान देने वाले 4300 से अधिक वीर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Edited by navin rangiyal