Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हुबली में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, SPG घेरा तोड़कर हार पहनाने के लिए करीब पहुंचा युवक

हमें फॉलो करें हुबली में PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, SPG घेरा तोड़कर हार पहनाने के लिए करीब पहुंचा युवक
, गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (18:00 IST)
हुबली। कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एसपीजी का सुरक्षा घेरा तोड़कर एक युवक पीएम मोदी के पास पहुंच गया। कर्नाटक भाजपा के विधायक मुनिरत्न ने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए बताया कि रोड शो के दौरान एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हार पहनाने की कोशिश की थी।

हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक के हाथों हार ले लिया। बाद पुलिस में युवक को थाने ले गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मोदी स्वामी विवेकानंद की जयंती पर यहां राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने आए हैं। भाजपा शासित कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं। 

युवक प्रधानमंत्री तक फूलों की माला पहुंचाना चाहता था, इसके लिए उसने बिना सोचे समझे एसपीजी का घेरा तक तोड़ दिया और पीएम मोदी तक पहुंच गया। एसपीजी कमांडो हरकत में आए और युवक को प्रधानमंत्री से दूर कर दिया। 

प्रधानमंत्री ने स्वीकार की माला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने से पहले एक रोडशो किया और इस दौरान प्रत्यक्ष रूप से बेरीकेड पार करके उनकी ओर दौड़े एक लड़के द्वारा दी गई एक माला स्वीकार की।

प्रधानमंत्री ने कार के दरवाजे के ऊपर से माला लेने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन उक्त लड़के तक नहीं पहुंच सके। सड़क पर उनके साथ रहे सुरक्षा अधिकारियों ने माला पकड़ी और उसे बाद में प्रधानमंत्री को दिया। मोदी ने उक्त माला अपनी कार के अंदर रख ली।
 
रनिंग बोर्ड पर खड़े थे पीएम : यह घटना उस समय हुई जब मोदी हवाई अड्डे से रेलवे खेल मैदान की ओर जा रहे थे। रास्ते में मोदी अपनी चलती कार के ‘रनिंग बोर्ड’ पर खड़े थे और सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े लोगों की ओर हाथ हिला रहे थे।
 
तुरंत लड़के को खींचा गया : ड्यूटी पर तैनात पुलिस और यातायात अधिकारियों ने तुरंत लड़के को खींच लिया और उसे दूर ले गए। रोड शो के दौरान रास्ते में मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, जिनमें से कई 'मोदी, मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाते नजर आए। मोदी का काफिला जब धीरे-धीरे रास्ते से गुजर रहा था तब लोगों ने उस पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Auto Expo 2023 : मारुति ने 5-डोर Jimny और Fronx SUV से पर्दा उठाया, बुकिंग भी शुरू की