नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरू किया। इस अवसर पर उन्होंने संसद ठप करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व सरकारों के शासनकाल में गरीबों के खाद्यान्न को लूटा गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है। इस समय भी देश पूरी क्षमता से आगे बढ़ रहा है। विपक्ष के लोग नहीं चाहते कि देश आगे बढ़े वो हर रुकावट डालना चाहते हैं लेकिन ये देश नहीं रुकेगा।
उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक ऐसे समय जब पूरा देश उपलब्धियां हासिल कर रहा है तब कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को नहीं चलते दे रहे हैं। वो ये नहीं समझ रहे हैं कि आज का भारत पद नहीं पदक जीतकर अपनी पहचान बना रहा है।