Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने बताया- तुर्किये भूकंप जैसी आपदा में कैसे मदद कर सकते हैं फिजियोथेरेपिस्ट

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने बताया- तुर्किये भूकंप जैसी आपदा में कैसे मदद कर सकते हैं फिजियोथेरेपिस्ट
, शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (12:26 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि फिजियोथेरेपी की तरह देश के विकास के लिए भी निरंतरता और दृढ़ संकल्प जरूरी है। उन्होंने बताया कि कैसे फिजियोथेरेपिस्ट तुर्किये भूकंप जैसी आपदा में मदद कर सकते हैं।
 
पीएम मोदी ने ‘इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट’ के 60वें राष्ट्रीय सम्मेलन को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को वीडियो के द्वारा कंसल्टिंग के तौर तरीके भी विकिसत करने चाहिए। जैसे अभी तुर्किये में बहुत बड़ा भूकंप आया है, इस तरह की आपदा के बाद बहुत बड़ी संख्या में Physiotherapist की भी जरूरत होती है। ऐसे में आप मोबाइल के जरिए बहुत बड़ी मदद कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट को लोगों को सही व्यायाम, सही मुद्रा और स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए सही चीजों के बारे में जानकारी देनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें भी कभी-कभी फिजियोथेरेपिस्ट की मदद की जरूरत पड़ती है, लेकिन उन्होंने इसे योग के साथ जोड़ने का सुझाव दिया।
 
उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव है कि जब फिजियोथेरेपिस्ट के साथ योग का अनुभव जुड़ जाता है तो उसकी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। आपको फिजियोथेरेपी के साथ साथ योग भी आता होगा तो आपकी कुशलता बहुत बढ़ जाएगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, बिल्डिंग जलकर हुई खाक