नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:30 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह 2022 में पीएम मोदी की पहली 'मन की बात' है।
हर महीने के अंतिम रविववार को होने वाले कार्यक्रम का यह 85वां एपिसोड है। कार्यक्रम में पीएम मोदी देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदान के बारे में जनता को अवगत करा सकते हैं।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि भी है। पीएम मोदी पहले बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, इसके बाद वह रेडियो के जरिए मन की बात कार्यक्रम से जुड़ेंगे।