नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तहत देश को संबोधित करेंगे। 'मन की बात' कार्यक्रम का यह 68वां संस्करण होगा। इस रेडियो कार्यक्रम का प्रसारण आज सुबह 11 बजे किया जाएगा।
मोदी ने देशवासियों से कहा था कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। हमें बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे वक्त में जब रिकॉर्ड संख्या में मामले दर्ज हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज फिर कोरोना और अनलॉक-4 पर बात कर सकते हैं। इसके साथ-साथ NEET और JEE परीक्षा को लेकर भी पीएम मोदी कुछ बात कर सकते हैं।
‘कारगिल विजय दिवस’ के दिन हुए कार्यक्रम के 67वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला था। इसके साथ-साथ कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के शौर्य की कहानियों को साझा करने के लिए युवाओं से अपील भी की थी।