नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाम 6 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। पीएम मोदी ने आज ट्वीट कर यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष 7वीं बार राष्ट्र के नाम संदेश देंगे। इससे पहले वह 6 बार राष्ट्र के नाम संदेश दे चुके हैं।
माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में कोरोनावायरस को लेकर कुछ बोल सकते हैं। मोदी ने हाल ही में कहा है कि भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई है। इससे ठीक होने की दर 88 प्रतिशत तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि भारत ने सबसे पहले लॉकडाउन लगाया और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया।
ऐसा भी माना जा रहा है कि बिहार चुनाव को देखते हुए मोदी कुछ घोषणाएं भी कर सकती हैं। इतना तय माना जा रहा है कि चुनावी दौर में वे अपनी सरकार की उपलब्धियां जरूर गिनाएंगे। अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब भी नरेन्द्र मोदी दे सकते हैं।
इन दिनों सबसे बड़ा सवाल है कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी? इसको लेकर भी मोदी कुछ बोल सकते हैं। सरकार द्वारा गठित एक पैनल ने हाल में कहा है कि फरवरी तक कोरोना समाप्त हो जाएगा।