sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संसद में पूरी तैयारी के साथ आए सांसद-मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi
नई दिल्ली , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (15:25 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के सांसदों से लोकसभा और राज्यसभा में पूरी तैयारी से आने का अनुरोध किया है ताकि किसी भी विषय पर स्तरीय चर्चा की जा सके।
 
मोदी ने मंगलवार को यहां भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद कड़ी मेहनत से सदन में आने वाले विषयों की तैयारी करें जिससे चर्चा का स्तर बहुत अच्छा हो। उन्होंने सांसदों से सरकार की दो साल की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया जिससे वे अधिक से अधिक विकास योजनाओं का लाभ ले सकें।
 
मोदी ने कहा कि सरकार के दो वर्षो के दौरान जो कामकाज हुआ है वह संतोषजनक है। बैठक में बताया गया कि विकास पर्व के दौरान मंत्रियों और अधिकारियों ने 190 स्थानों का दौरा किया था और वहां के  किसानों, उद्योग जगत और आम लोगों से विकास कार्य का ब्योरा लिया गया था। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बैठक में मोदी की हाल की विदेश यात्रा की उपलब्धियों का ब्योरा दिया और सांसदों ने प्रधानमंत्री को अफगानिस्तान में सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू में एलओसी के नजदीक पाक नागरिक गिरफ्तार