Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी आज सूर्यास्त के बाद देंगे लाल किले से भाषण, सुरक्षा के लिए 1000 जवान, 100 CCTV कैमरे

हमें फॉलो करें पीएम मोदी आज सूर्यास्त के बाद देंगे लाल किले से भाषण, सुरक्षा के लिए 1000 जवान, 100 CCTV कैमरे
, गुरुवार, 21 अप्रैल 2022 (13:02 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लाल किले से सिख गुरु, गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह पहला अवसर होगा जब कोई प्रधानमंत्री सूर्यास्त के बाद लाल किले से भाषण देगा। इसके लिए आयोजन स्थल पर दिल्ली पुलिस सहित विभिन्न एजेंसियों के करीब एक हजार जवानों को बहुस्तरीय सुरक्षा में तैनात किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लाल किला परिसर में लगाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी इस अवसर पर स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे।
 
अधिकारियों ने बताया कि एनएसजी निशानेबजों, स्वाट कमांडो, काइट हंटर, श्वान दस्तों और ऊंची इमारतों पर शार्प शूटरों का सुरक्षा घेरा बनाया गया है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन कराया जाएगा।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय कर रहे हैं ताकि आयोजन स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके जिनमें विध्वंस रोधी मंच की व्यवस्था शामिल हैं। ऐतिहासिक स्मारक की कई चरणों में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है जैसा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होता है।
 
जहांगीरपुरी में हिंसा की घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों से पुलिस नियंत्रण कक्ष में पूरे दिन इलाके की निगरानी की जाएगी।
 
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस अवसर पर 400 रागी शब्द कीर्तन करेंगे। यह कार्यक्रम मंत्रालय, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के समन्वय से कर रहा है। इस आयोजन में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, देश और दुनिया से कई गण मान्य लोग शामिल होंगे।
 
उल्लेखनीय है कि गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आयोजित किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP बोर्ड परीक्षा का बदला पैटर्न, जानिए कब से होगा बदलाव...