Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

परीक्षार्थियों को तनाव दूर करने के Tips देंगे PM मोदी, ‍छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से करेंगे बात

हमें फॉलो करें परीक्षार्थियों को तनाव दूर करने के Tips देंगे PM मोदी, ‍छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से करेंगे बात
, रविवार, 19 जनवरी 2020 (12:19 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को परीक्षा को लेकर छात्रों में व्याप्त तनाव को दूर करने के उद्देश्य से ‘परीक्षा पर चर्चा 2020’ के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत कर टिप्स देंगे।
 
मोदी का छात्रों के साथ चर्चा का आयोजन यहां तालकटोरा स्टेडियम में 11 बजे से होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री चुनिन्दा छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देंगे और उनसे बातचीत करेंगे ताकि उनके तनाव को कम किया जा सके।
 
छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों में इस कार्यक्रम को लेकर न केवल उत्साह और जोश देखा जा रहा है बल्कि उन्हें मोदी से कुछ ऐसे सलाह (टिप्स) मिलेंगे जिससे वे हल्के-फुल्के माहौल में परीक्षा दे सकेंगे और उसके बेहतर परिणाम भी होंगे।
 
मोदी ने पहली बार फरवरी 2018 और दूसरी बार जनवरी 2019 में ‘परीक्षा पर चर्चा’ में हिस्सा लिया था। ये दोनों कार्यक्रम दिल्ली में हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शबाना आजमी की हालत स्थिर, ड्राइवर पर दर्ज हुआ तेज गाड़ी चलाने का मामला