नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में देश की जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार के प्रयासों के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तेल कंपनियों के मुखियाओं से मिलेंगे।
खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बड़ी विदेशी और देशी तेल कंपनियों के चीफ एग्जीक्यूटिव से मिलेंगे। अमेरिका ने ईरान से तेल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है जो कि 4 नवंबर से प्रभावी होगा।
इसी बीच वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में अस्थिरता बरकरार है। ऐसे में यह मुलाकात काफी महत्वूपर्ण मानी जा रही है।