Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

झाबुआ से मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे पीएम मोदी, देंगे 75,000 करोड़ की सौगात

Advertiesment
हमें फॉलो करें झाबुआ से मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे पीएम मोदी, देंगे 75,000 करोड़ की सौगात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 11 फ़रवरी 2024 (07:33 IST)
PM Modi in Jhabua : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वे आदिवासी बहुल झाबुआ में 75,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 
 
पीएम मोदी आहार अनुदान योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया परिवार की महिलाओं के खातों में आहार अनुदान की मासिक किस्त अंतरित करेंगे। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रुपए जारी करेंगे।
 
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश की विकास यात्रा में रविवार एक अहम पड़ाव का दिन है। दोपहर करीब 12:40 बजे झाबुआ में कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस दौरान जनजातीय महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त वितरित करने का सुअवसर भी मिलेगा।
 
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की कई लोकसभा सीटों पर आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में ST वर्ग के लिए सुरक्षित सभी 6 सीटें भाजपा ने जीती थीं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

100 फीसद भरोसा, UNSC का स्थायी सदस्य बनेगा भारत, लेकिन जयशंकर ने इस बात पर जताई चिंता