Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका रवाना, जानिए कार्यक्रम

Advertiesment
हमें फॉलो करें narendra modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (09:12 IST)
PM Modi on USA tour : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान डेलावेयर के विलमिंगटन में आयोजित होने वाले वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 
 
इसके अलावा वह प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। वे रविवार को भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। वे पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात कर सकते हैं। 
 
3 दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी वह प्रौद्योगिकी क्षेत्र की शीर्ष अमेरिकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। वे पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप से भी मुलाकात कर सकते हैं। 
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन डेलावेयर के विलमिंगटन में आज क्वाड के चौथे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले कहा कि मैं क्वाड शिखर सम्मेलन में अपने सहयोगियों राष्ट्रपति बाइडन, प्रधानमंत्री अल्बानीज और प्रधानमंत्री किशिदा के साथ बैठक करने के लिए उत्सुक हूं। क्वाड में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
 
उन्होंने कहा कि यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर, IMD ने बताया कब वापस लौटेगा