नई दिल्ली। देशभर में विभिन्न स्थानों पर सूर्य ग्रहण देखने को मिला और लाखों लोगों ने यह नजारा देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्साह के साथ आज सुबह सूर्य ग्रहण का नजारा देखा।
नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर सूर्यग्रहण देखते हुए खुद की तस्वीरें भी शेयर की। पीएम मोदी ने पहले चश्मा पहनकर खुले मैदान में सूर्य ग्रहण देखने का प्रयास किया हालांकि बादलों की वजह से वह इसका आनंद नहीं ले सके। इसके बाद उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए सूर्य ग्रहण देखा।
उन्होंने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, 'अन्य भारतीयों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण देखने के लिए उत्साहित था, लेकिन दुर्भागयवश बादलों की वजह से मैं यह नजारा नहीं देख सका। हालांकि मैंने कोझीकोड और अन्य जगहों में सूर्यग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग की तस्वीरें देखी हैं। इसके सात ही मैंने विशेषज्ञों के साथ करके इस विषय पर अपने ज्ञान को भी समृद्ध किया है।'
विशेषज्ञों का कहना है कि सूर्य ग्रहण देखने वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और उन्हें सुरक्षित उपकरणों तथा उचित तकनीकों का उपयोग करना चाहिए क्योंकि सूर्य की अवरक्त और पराबैंगनी किरणें आंखों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर सकती हैं।