Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भूटान नहीं जाएंगे PM मोदी, विदेश मंत्रालय ने बताया क्यों यात्रा हुई कैंसिल?

हमें फॉलो करें modi in azamgarh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 20 मार्च 2024 (22:56 IST)
PM Modi Bhutan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का दो दिवसीय भूटान दौरा रद्द हो गया है। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थिम्पू की राजकीय यात्रा को स्थगित करने का बुधवार को फैसला किया। बुधवार रात को भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है और दोनों पक्ष नयी तारीखों पर विचार कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम नीति' के तहत मोदी 21-22 मार्च को भूटान जाने वाले थे।
मंत्रालय ने निर्धारित यात्रा से एक दिन पहले एक बयान में कहा कि पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसमी स्थिति के कारण, 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है। 
 
मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष राजनयिक माध्यमों से नयी तारीखों पर विचार कर रहे हैं।  भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे पिछले सप्ताह गुरुवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे। जनवरी में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी। 
 
अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की थी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रंगभरनी एकादशी पर बांके बिहारी मंदिर में रंगारंग उत्सव, देश-विदेश के भक्तों का उमड़ा सैलाब