BJP leader Eshwarappa did not attend Prime Minister Modi's rally : कर्नाटक की हावेरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए बेटे को टिकट नहीं मिलने पर बगावत का झंडा बुलंद करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता केएस ईश्वरप्पा सोमवार को यहां आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल नहीं हुए। पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा हावेरी लोकसभा सीट से अपने बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं।
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे : ईश्वरप्पा के इस कदम से पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण ठुकराने वाले 75 वर्षीय पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा को विभिन्न समुदायों के मठों का दौरा करते देखा गया। ईश्वरप्पा ने घोषणा की है कि वह लोकसभा चुनाव में शिमोगा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के बड़े बेटे बीवाई राघवेंद्र शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ईश्वरप्पा हावेरी लोकसभा सीट से अपने बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को हावेरी से टिकट दिया है।
येदियुरप्पा ने कांतेश को हावेरी से टिकट देने का वादा किया था : ईश्वरप्पा ने आरोप लगाया है कि संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कांतेश को हावेरी से टिकट देने का वादा किया था, लेकिन वह अपने वादे से मुकर गए। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल रविवार को ईश्वरप्पा को मनाने पहुंचे थे, लेकिन पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं।
टिकट नहीं मिलने पर उम्मीदवारों का नाराज होना स्वाभाविक : पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोमवार को इस मुद्दे के सुलझने का भरोसा जताया और कहा कि चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने पर उम्मीदवारों का नाराज होना स्वाभाविक है। कर्नाटक में भाजपा को मजबूती देने में ईश्वरप्पा के योगदान को स्वीकार करते हुए विजयेंद्र ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने किया है और यह उनका फैसला नहीं था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour