नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को घ्ररेलू स्तर पर वाहनों, दूरसंचार उपकरणों और दवा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का जिक्र करते हुए उद्योगों से कहा कि वे देश की जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ दुनिया के लिए भी सामान तैयार करें।
मोदी ने अगले साल के बजट में पीएलआई योजना को लेकर किए गए प्रावधानों पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए करीब 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह योजना दूरसंचार क्षेत्र से लेकर वाहन और औषधि क्षेत्र के साथ ही कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण सहित 13 क्षेत्रों के लिए शुरू की जा रही है।
मोदी ने कहा कि सरकार घरेलू स्तर पर उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठा रही है। उद्योगों के अनुपालन बोझ को कम किया जा रहा है। ऐसे 6,000 के करीब अनुपालनों को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और कपड़ा क्षेत्र में पीएलआई योजना शुरू होने से समूचे कृषि क्षेत्र को फायदा होगा। उन्होंने उद्योगों से कहा कि वे उत्पादन में तेजी लाएं और रोजगार के अवसर बढ़ाएं। उत्पादन लागत कम करने, वैश्विक स्तर की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। (भाषा)