Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM ने लोकसभा में हास्य, व्यंग्य और अनर्गल बातें कीं : प्रियंका गांधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Priyanka Gandhi
नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (21:58 IST)
Priyanka Gandhi Vadra on Prime Minister speech: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए सिर्फ चुटकुले, हास्य व्यंग्य और अनर्गल बातें की।
 
उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर जैसे संवेदनशील मुद्दे पर हंसी-ठिठोली करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। प्रियंका गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि पद की गरिमा के हिसाब से प्रधानमंत्री जी को मणिपुर जैसे गंभीर व संवेदनशील मुद्दे पर हंसी-ठिठोली करना एकदम शोभा नहीं देता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मणिपुर पर उनकी तरफ से संवेदना, सहयोग व शांति की बातें आनी चाहिए थी। शांति स्थापित करने के प्रयासों को बताना चाहिए था। लेकिन दो घंटे के लंबे भाषण में बोला क्या- चुटकुले, हास्य व्यंग्य व अनर्गल बातें। हालांकि प्रियंका गांधी के इस ट्‍वीट को लेकर लोगों ने दोनों ही पक्षों को जमकर आड़े हाथों लिया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बृजभूषण की बढ़ेगी मुश्किल, दिल्ली पुलिस के पास मुकदमे के लिए पर्याप्त सबूत