नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने इस बात से इंकार किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई में उसकी ब्रैडी हाउस शाखा का कोई ऑडिट नहीं किया है, जो नीरव मोदी ऋण घोटाला कांड को लेकर सुर्खियों में है। पीएनबी का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक सालाना आधार पर उसका जोखिम आधारित पर्यवेक्षण करता रहा है।
उल्लेखनीय है कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके रिश्तेदार मेहुल चौकसी पर आरोप है कि उन्होंने उक्त शाखा के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर विदेशी में भारतीय बैंकों की शाखाओं से आयात ऋण प्राप्त करने के लिए फर्जी गारंटी पत्र (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) प्राप्त किए और उससे विदेशों में स्थित भारतीय बैंक की शाखाओं से ऋण प्राप्त कर पीएनबी में करीब 12,700 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
पीएनबी ने एक बयान में कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि रिजर्व बैंक सालाना आधार पर उसका जोखिम आधारित पर्यवेक्षण करता है। (भाषा)