Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ अली खान के घर आरोपी को ले गई पुलिस, रीक्रिएट किया क्राइम सीन

मुंबई पुलिस अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए आरोपी को अभिनेता के बांद्रा स्थित उनके घर पर लेकर गई।

Advertiesment
हमें फॉलो करें attack on saif ali khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (10:15 IST)
Saif Ali Khan news in hindi : मुंबई पुलिस अभिनेता सैफ अली खान पर हमला मामले में घटना की कड़ियों को जोड़ने के लिए आरोपी को अभिनेता के बांद्रा स्थित उनके घर पर लेकर गई। इधर सैफ अली खान के स्वास्थ्य में काफी सुधार दिखाई दे रहा है। उन्हें आज दोपहर लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। 
 
अधिकारी ने बताया कि 20 अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे 4 पुलिस वैन में सतगुरु शरण बिल्डिंग पहुंची और एक घंटे तक परिसर में रही। ALSO READ: सैफ अली का हमलावर बस स्टॉप पर सोया, कपड़े बदले, शरीफुल से विजय दास बना, कहानी पूरी फिल्मी है

पुलिस की टीम आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर के साथ सामने के गेट से बिल्डिंग में दाखिल हुई। बाद में वे उसे बांद्रा रेलवे स्टेशन भी ले गए, जहां से उसने दादर के लिए ट्रेन पकड़ी थी। पुलिस आरोपी को उस बगीचे के पास भी ले गई जिसके बाहर एक जगह पर वह हमले के बाद सोया था।
आरोपी ने 15 जनवरी की देर रात को इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित खान (54) के अपार्टमेंट के अंदर उन पर चाकू से कई बार वार किया था। पुलिस ने रविवार को ठाणे से शरीफुल को गिरफ्तार किया था। वह बांग्लादेशी नागरिक है और वह नाम बदलकर विजय दास नाम से अवैध रूप से भारत में रह रहा था। ALSO READ: सैफ अटैक में खुल रहीं परतें, जहांगीर को करना था किडनैप, नौकरानी लीमा से मांगे थे 1 करोड़
 
अधिकारी ने कहा कि अपराध स्थल पर घटना का नाट्य रूपांतरण करने और कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस हर उस स्थान पर गई जहां आरोपी मौके से भागते समय गुजरा था। इसके बाद पुलिस शरीफुल को वापस बांद्रा थाने ले आई, जहां अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे। बांद्रा स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप ने यूएस कैपिटल के हमलावरों को दिया क्षमादान, उपराष्ट्रपति वेंस नाराज