हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ
कांग्रेस नेता उदयभान का दावा, हरियाणा की सैनी सरकार अल्पमत में
3 independent MLAs withdrew support from Haryana government: लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा को झटका देते हुए तीन निर्दलीय विधायकों ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने राज्य में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। तीन विधायकों- सोमबीर सांगवान, रणधीर गोलन और धर्मपाल गोंदर ने यह भी कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है।
3 निर्दलीयों ने छोड़ा सरकार का साथ : तीनों विधायकों ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान की मौजूदगी में रोहतक में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। गोंदर ने कहा कि हम सरकार से समर्थन वापस ले रहे हैं। हम अब कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसानों से जुड़े मुद्दों सहित विभिन्न मुद्दों पर यह निर्णय लिया है।
उदयभान ने कहा कि तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा नीत सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है और कांग्रेस को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। उदय भान ने कहा कि मैं यह भी कहना चाहता हूं कि (90 सदस्यीय) हरियाणा विधानसभा की मौजूदा क्षमता 88 की है, जिसमें से भाजपा के 40 सदस्य हैं। साथ ही 5 निर्दलीय विधायक अब भी सरकार के साथ हैं। ऐसे में फिलहाल सरकार को कोई खतरा नहीं है।
कांग्रेस ने सैनी का इस्तीफा मांगा : भाजपा नीत सरकार को पहले जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायकों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था, लेकिन जजपा ने भी समर्थन वापस ले लिया था और अब निर्दलीय भी साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार अब अल्पमत में है। मुख्यमंत्री सैनी को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उन्हें एक मिनट भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव होने चाहिए। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala