Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब विनेश फोगाट पर राजनीति, हुड्‍डा बोले- बहुमत होता तो राज्यसभा भेजता

ताऊ महावीर फोगाट बोले- यह सब राजनीतिक स्टंट है

हमें फॉलो करें Hudda

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (15:08 IST)
Women wrestler Vinesh Phogat News: पेरिस ओलंपिक में पदक से चूकी भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को लेकर अब भारत में राजनीति भी शुरू हो गई है। हालांकि विनेश इस समय सदमे में हैं। 100 ग्राम वजन बढ़ने से वे पदक से वंचित रह गईं। अब हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्‍डा ने कहा कि अगर बहुमत होता तो मैं विनेश को राज्यसभा भेजता। 
 
हुड्‍डा ना कहा कि कहा कि हरियाणा में राज्यसभा की सीट खाली हो रही है। अगर मेरा बहुमत होता तो मैं उसे (विनेश फोगाट) राज्यसभा में भेजता जिससे पूरे देश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता। दूसरी ओर, विनेश के ताऊ और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर फोगाट ने हुड्‍डा को निशाने पर लेते हुए कहा कि 2012 में गीता फोगाट ने बतौर पहली महिला ओलंपिक क्वालीफाई किया था। ALSO READ: विनेश फोगाट ने लिया कुश्ती से संन्यास, हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान
 
हुड्‍डा पर भड़के ताऊ : उन्होंने कहा कि जब भूपेंद्र हुड्डा की सरकार थी और गीता और बबीता को DSP का पद मिलना था, लेकिन हुड्डा साहब ने भेदभाव करके गीता को इंस्पेक्टर और बबीता को सब इंस्पेक्टर लगाया। कोर्ट में केस डालने के बाद कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया। जब भूपेंद्र हुड्डा की सरकार थी तब गीता ने कई रिकॉर्ड बनाए तब उन्हें राज्यसभा क्यों नहीं भेजा? ये बस एक राजनीतिक स्टंट है।
हरियाणा सरकार देगी 4 करोड़ : दूसरी ओर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार पहलवान विनेश फोगाट को पदक विजेता की तरह सम्मानित करेगी। विनेश को 50 किलोग्राम वर्ग में, स्वर्ण पदक के लिए मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। सैनी ने कहा कि उन्हें वही पुरस्कार दिया जाएगा जो राज्य सरकार ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेताओं को देती है। ALSO READ: 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट, बॉलीवुड सेलेब्स का टूटा दिल
 
विनेश ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती करियर को अलविदा कहते हुए कहा कि उनके पास अब इसे जारी रखने की ताकत नहीं है। हरियाणा सरकार अपनी खेल नीति के अनुसार ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं को 4 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 2.5 करोड़ रुपए देती है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Wakf Amendment Bill: वक्फ विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने का विरोध, विपक्ष ने साधा निशाना