पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का पोता प्रज्वल रेवन्ना लुफ्थांसा की उड़ान एलएच0764 पर सवार था, केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरते ही बेंगलुरु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रज्वल के खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।
अभी तक रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। हासन के सांसद ने 2 दिन पहले एक वीडियो संदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने 31 मई को एसआईटी के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था।
पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने भी 23 मई को अपने पोते को चेतावनी देते हुए कहा था कि धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी जल्दी लौटो। उन्होंने कहा कि यदि प्रज्वल दोषी पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।
200 अश्लील क्लिप्स वायरल हुई : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रज्वल के करीब 200 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। जबकि कुल 2500 से ज्यादा सेक्स क्लिप्स होने की बात सामने आ रही है। दावा किया गया है कि वायरल वीडियो में दिख रहीं महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगाती हुईं रो रही हैं और प्रज्वल वीडियो शूट कर रहे हैं। प्रज्वल अपने रसोईये की बेटी से भी आपत्तिजनक बातें और छेड़छाड़ करता था। जिस लिहाज से इस केस में अश्लील फोटो और वीडियो वायरल होने की खबर है, उस हिसाब से इसे भारत का अब तक का सबसे सबसे बड़ा sex scandal कहा जा रहा है।
क्या है मामला?
17 साल पुराना ड्राइवर आया सामने : बता दें कि इस पूरे सेक्स कांड में प्रज्वल का एक पुराना ड्राइवर कार्तिक मीडिया के सामने आया है। कार्तिक वही शख्स है, जिसने प्रज्वल के फोन से अश्लील क्लिप्स को कॉपी किया था। कार्तिक ने 17 साल तक प्रज्वल के पास ड्राइवर की नौकरी की। पिछले साल जमीन से जुड़े एक मामले में दोनों के बीच विवाद हुआ और कार्तिक ने नौकरी छोड़ दी। कार्तिक का कहना है कि प्रज्वल और उसके परिवार ने उसकी जमीन को जबरन हथिया लिया और सवाल पूछे जाने पर उसको और उसकी पत्नी को प्रताड़ित किया।
प्रज्वल के खिलाफ केस करने के लिए ड्राइवर कार्तिक ने कर्नाटक बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा से संपर्क किया। देवराजे गौड़ा हासन में रेवन्ना परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले नेता थे और पेशे से वकील हैं। 2023 में गौड़ा ने HD रेवन्ना के खिलाफ BJP के टिकट पर चुनाव भी लड़ा है।
अश्लील वीडियो- फोटो पर स्टे लिया : जैसे ही प्रज्वल रेवन्ना को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने कोर्ट से उनके खिलाफ किसी भी तरह के अश्लील वीडियो या फोटो को प्रसारित करने पर स्टे ले लिया। कार्तिक के मुताबिक, देवराजे गौड़ा ने कोर्ट ऑर्डर के मद्देनजर अश्लील क्लिप की एक कॉपी देने को कहा, जिससे उसे सीधे जज को देकर स्टे वेकेट किया जा सके।
कैसे वायरल हुए अश्लील वीडियो : ड्राइवर कार्तिक ने कहा कि इस अश्लील वीडियो की कॉपी देवराजे गौड़ा के अलावा उन्होंने किसी को नहीं दी। ये कैसे, किसी और के हाथ पहुंची और फिर इसे किसने फैलाया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कार्तिक ने देवराजे गौड़ा पर इसे लीक करने का आरोप लगाया और कहा कि SIT के सामने वो बयान देंगे। करीब 200 वीडियो क्लिप्स वायरल या लीक होने की खबर है।
रेवन्ना पर क्या आरोप हैं?
-
पूरा मामला रेवन्ना के घर पर काम करने वाली हाउस हेल्प की एफआईआर से सामने आया।
-
महिला ने एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
-
इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(A) (यौन शोषण), 354(D) (पीछा करना), 506 (धमकाना) और 509 (बोलकर या इशारों से महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
-
पीड़िता होलेनरासीपुर की रहने वाली है। उसका पति एचडी रेवन्ना की मिल्क डेयरी में मजदूरी करता है।
-
दावा है कि पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है।
-
शिकायत में उसने बताया है कि 2019 में रेवन्ना के बेटे सूरज रेवन्ना की शादी के दौरान काम करने के लिए उसे बुलाया गया था। तभी से वो यहां काम कर रही थी।
-
उसका आरोप है कि रेवन्ना उसे कमरे में बुलाते रहते थे। वहां छह और महिला कर्मचारी होती थीं।
-
प्रज्वल रेवन्ना के घर आने पर सभी महिलाएं डर जाती थीं।
-
घर में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों ने सावधान रहने को कहा था।
-
उसने आरोप लगाया है कि जब रेवन्ना की पत्नी नहीं होती थी, तब वो स्टोर रूम में बुलाते थे।
-
फल देने के बहाने इधर-उधर छूते थे। वो साड़ी के पिन निकाल देते थे और यौन शोषण करते थे।