Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं, हालत स्थिर

हमें फॉलो करें प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं, हालत स्थिर
, रविवार, 23 अगस्त 2020 (13:52 IST)
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ है और वह अभी वेंटिलेटर पर ही हैं। सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी।

84 वर्षीय मुखर्जी का उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है। मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी स्थित इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। उन्हें कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि भी हुई थी।

डॉक्टरों ने बताया कि इसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया, जिसका इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह तक कोई बदलाव नहीं आया है। वह गहरे कोमा में हैं और अभी वेंटिलेटर पर हैं। उनकी हालत स्थिर है।‘ मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंपल देते समय लिखाया गलत फोन नंबर, मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के 3 मरीज लापता