Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, अब भी वेंटिलेटर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pranab Mukherjee
, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (14:10 IST)
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई परिवर्तन नहीं आया है और उनके हृदय की स्थिति स्थिर है। वह अब भी वेंटिलेटर पर हैं। अस्पताल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
मुखर्जी को दिल्ली छावनी स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था और उनकी मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति की जांच में कोरोनावायरस संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी।
 
इसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण हो गया था जिसका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे है।
 
अस्पताल की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, ‘प्रणब मुखर्जी की चिकित्सकीय हालत वैसी ही बनी हुई है। उनके फेफड़ों में संक्रमण का इलाज किया जा रहा है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों पर नजर रखी जा रही है और उनके हृदय के काम करने की स्थिति स्थिर है।‘ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

21 खिलाड़ियों सहित 40 सदस्यीय दल भेजेगा RCB