Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में हलाल मीट पर प्रतिबंध की तैयारी, सरकार ला सकती है विधानसभा में बिल

हमें फॉलो करें Basavaraj Bommai
, सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (14:57 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में आने वाले समय में एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। दरअसल, राज्य सरकार हलाल मीट पर प्रतिबंध की तैयारी कर रही है। इसको लेकर विधानसभा में एक बिल भी लाया जा सकता है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है।

बताया जा रहा है कि कर्नाटक सरकार शीतकालीन सत्र में विधानसभा में हलाल मीट को लेकर एक बिल पेश कर सकती है। राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से ही शुरू हुआ है। कहा जा रहा है कि यदि सरकार इस तरह का कोई बिल लेकर आती है तो भाजपा सरकार और विपक्षी कांग्रेस के बीच जमकर तकरार होने की संभावना है।

राज्य में मार्च माह में भी हलाल मामले में काफी बवाल हुआ था, जब उगादी उत्सव के दौरान हिन्दूवादी संगठनों ने हलाल मांस के बहिष्कार का आह्वान किया था। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा का एक गुट हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने का पक्षधर है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

India-China Clash : तवांग झड़प के बीच दलाई लामा का बड़ा बयान, बोले- चीन लौटने का सवाल ही नहीं...