Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राष्ट्रपति मुखर्जी के काफिले की गाड़ी गड्‍ढे में गिरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें President pranab mukherjee
, शुक्रवार, 15 जुलाई 2016 (13:06 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग से बागडोगरा जाते समय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के काफिले की एक कार शुक्रवार को गड्‍ढे में गिर गई, जिससे छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उल्लेखनीय है कि मुखर्जी 12 से 15 जुलाई तक पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार काफिले के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी साथ में थी। उनके साथ राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी, बेटा अभिजित भी ममता के साथ थे। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय दुर्घटना हुई उस समय राष्ट्रपति का काफिला सोनादा से गुजर रहा था।
 
बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से एक मोड़ पर कार गड्‍ढे में जा गिरी। सभी सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया है। इस बीच, राष्ट्रपति भवन की ओर से भी ट्‍वीट कर इस हादसे की जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति पूरी तरह सु‍रक्षित हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नसबंदी के बाद भी महिला गर्भवती, डॉक्टर पर जुर्माना