Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय डिजिटल बैठक बुलाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय डिजिटल बैठक बुलाई
, बुधवार, 17 जून 2020 (15:12 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा पर हालात को लेकर चर्चा करने के लिए 19 जून को सर्वदलीय डिजिटल बैठक बुलाई है, जो 19 जून को अपराह्न 5 बजे होगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, भारत एवं चीन के सीमा क्षेत्रों में हालात को लेकर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जो 19 जून को अपराह्न 5 बजे होगी। इस डिजिटल बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए।
यह पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में दोनों देशों के बीच हुआ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है। इसके कारण दोनों देशों के बीच सीमा पर पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की फिर से Covid 19 जांच की गई