Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देशभर में रामनवमी की धूम, चल रही है भव्‍य तैयारी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prime Minister Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , रविवार, 6 अप्रैल 2025 (08:50 IST)
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोगों को रामनवमी की बधाई दी और कामना की कि यह अवसर सभी के जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए। प्रधानमंत्री आज तमिलनाडु में रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या नगरी फूलों से सज गई है। प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु रामनगरी में पहुंच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 से 30 लाख भक्त श्रीराम जन्मोत्सव 2025 के गवाह बनेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नयी ऊर्जा प्रदान करे। उन्होंने लिखा, आज दिन में रामेश्वरम की यात्रा को लेकर उत्सुक हूं।
रामेश्वरम में मोदी दोपहर करीब 12 बजे नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे। वह अपराह्न करीब पौने एक बजे रामेश्वरम स्थित प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और बाद में करीब डेढ़ बजे तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
webdunia

फूलों से सज गई अयोध्या नगरी : रामनवमी के अवसर पर अयोध्या नगरी फूलों से सज गई है। प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने के लिए दूरदराज से श्रद्धालु रामनगरी में पहुंच रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 से 30 लाख भक्त श्रीराम जन्मोत्सव 2025 के गवाह बनेंगे। चारों तरफ 'जय श्रीराम' सुनाई पड़ रहा है। भगवान राम के जन्मदिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी भव्यता का केंद्र होगा। सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है।
 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर में विशेष लाइट की व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन की तरह शाम 7 से रात 10 बजे तक मंदिर में विशेष लाइटिंग मंदिर परिक्षेत्र की सुंदरता में चार चांद लगा रही है। 6 अप्रैल की दोपहर ठीक 12 बजे रामलला का प्राकट्योत्सव होगा। उसी समय भगवान रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक सूर्य तिलक किया जाएगा और साथ ही भगवान श्रीराम की प्राकट्य आरती भी होगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम : रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्राओं और रैलियों को लेकर पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है। पश्चिम बंगाल में पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। कोलकाता में कम से कम 60 यात्राएं निकाले जाने की संभावना है। किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए झारखंड में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की तैनाती के साथ वीडियो कैमरों से लैस सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी रामनवमी की बधाई : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दीं और पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। राज्यपाल बोस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। श्रीराम हमें सही मार्ग दिखाएं और हमारा मार्गदर्शन करें।
 
मुख्यमंत्री बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, रामनवमी के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे शांति, समृद्धि और सबके विकास के मूल्यों को बनाए रखें। अधिकारियों ने बताया कि रामनवमी पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: वक्फ विधेयक को मिली राष्‍ट्रपति मुर्मू की मंजूरी, बन गया नया कानून