नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को उस समय बखेड़ा खड़ा हो गया जब सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नरेन्द्र मोदी की तुलना गंदी नाली से कर दी।
चौधरी ने कहा कि हम भी प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करते हैं। सम्मान करना भी चाहिए कि क्योंकि वे दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। लेकिन, स्व. इंदिरा गांधी और मोदी की तुलना करते समय वे अपनी भाषा पर नियंत्रण नहीं रख पाए।
कांग्रेस नेता ने इंदिरा और मोदी की तुलना करते हुए कहा कि कहां मां गंगा और कहां गंदी नाली। जैसे ही चौधरी ने यह कहा तो सदन में हंगामा मच गया।
कांग्रेस नेता ने अपने भाषण में कहा कि संसदीय प्रणाली में राष्ट्रपति का अभिभाषण सरकार की नीतियों की झलक होती है और मुझे आज इस पर अपने विचार रखने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ आपके नहीं, हम सबके हैं।
चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद से प्रधानमंत्री की तुलना गलत है, क्योंकि सिर्फ नाम नरेंद्र होने से समानता नहीं की जा सकती। इसके बाद इंदिरा गांधी से संबंधित सवाल पर उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।