Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा

नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक हुई

हमें फॉलो करें नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 27 जुलाई 2024 (15:09 IST)
Niti Aayog meeting : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को नई दिल्ली में कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है और राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वे लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं। मोदी नीति आयोग (Niti Aayog) की 9वीं शासी परिषद की बैठक में यह कहा।
 
आयोग ने मोदी के हवाले से सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि भारत को 20247 तक विकसित राष्ट्र बनाना हर भारतीय की महत्वाकांक्षा है। राज्य इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि वे लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं।

 
बैठक 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने पर केंद्रित : बैठक 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने पर केंद्रित है। इस बैठक का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकारों के बीच सहभागी संचालन तथा सहयोग को बढ़ावा देना, वितरण तंत्र को मजबूत करके ग्रामीण और शहरी दोनों आबादी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना है।

 
नीति आयोग की शीर्ष संस्था शासी परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री नीति आयोग के चेयरमैन हैं। बैठक में पिछले साल दिसंबर में आयोजित मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की सिफारिशों पर भी गौर किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PG में घुसकर लड़की को 20 बार मारा चाकू, CCTV में कैद हुआ लाइव मर्डर