Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था, तब ही यह संकल्‍प ले लिया था कि...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prime Minister Narendra Modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (19:14 IST)
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में देश‍-दुनिया के वर्तमान हालात और अपने जीवन से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक समय था, जब अमेरिका की सरकार ने मुझे वीजा देने से मना कर दिया था, जबकि मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुना गया मुख्यमंत्री था। इससे मैं हैरान था, मुझे कष्‍ट भी हुआ। एक चुनी हुई सरकार के मुखिया का अपमान, ये मैं महसूस करता था। मेरे मन में कसक थी, क्‍या हो रहा है। तभी मैंने ये संकल्‍प ले लिया था कि अब ऐसा हिन्‍दुस्‍तान देखना चाहता हूं कि दुनिया वीजा के लिए लाइन में खड़ी रहेगी। 
 
खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में देश‍-दुनिया के वर्तमान हालात और अपने जीवन से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एक समय था, जब अमेरिका की सरकार ने मुझे वीजा देने से मना कर दिया, जबकि मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुना गया मुख्यमंत्री था। इससे मैं हैरान था, मुझे कष्‍ट भी हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार के मुखिया का अपमान, ये मैं महसूस करता था। मेरे मन में कसक थी, क्‍या हो रहा है। तभी मैंने ये संकल्‍प ले लिया था कि अब ऐसा हिन्‍दुस्‍तान देखना चाहता हूं कि दुनिया वीजा के लिए लाइन में खड़ी रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये साल 2005 का मेरा स्‍टेटमेंट है और आज 2025 है, देख लीजिए। मुझे दिख रहा है कि अब समय भारत का है। 
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पॉडकास्‍ट के दौरान ताइवान के एक इंजीनियर का किस्‍सा सुनाया। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं एक बार ताइवान गया। वहां मैं जितने भी नेताओं से मिला, यह देखकर हैरान था कि जो जिस डिपार्टमेंट का मिनिस्‍टर था, उसमें उसने पीएचडी कर रखी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इसी बीच मुझसे सवाल किया गया कि क्‍या अभी भी हिन्‍दुस्‍तान में काला जादू चलता है, सांप-सपेरे चलते हैं। तब हमने उन्‍हें बताया कि अब हमारे देश का बच्‍चा सांप नहीं माउस के साथ खेलता है।
अपने अलग-अलग कार्यकाल के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले कार्यकाल में लोग मुझे समझने की कोशिश कर रहे थे और मैं दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था। दूसरे कार्यकाल में, मैं अतीत के दृष्टिकोण से सोचता था। तीसरे कार्यकाल में, मेरी सोच बदल गई है, मेरा मनोबल ऊंचा है और मेरे सपने बड़े हो गए हैं।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मेरा एक भाषण था, जिसमें मैंने कहा था कि गलतियां होती हैं, ऐसा नहीं है कि गलतियां नहीं होतीं। सबसे होती हैं, मुझसे भी हुईं हैं। मैं कोई देवता नहीं हूं। मोदी ने कहा कि मैं वही हूं, जो वर्षों पहले गांव छोड़कर गया था, मुझमें बदलाव नहीं आया।
अपने पॉडकास्‍ट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को राजनीति में शामिल होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में अपना एक मिशन लेकर आना चाहिए, न कि महात्वाकांक्षा के साथ। Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वन क्षेत्र और वन्य जीवों की गतिविधियों में वृद्धि प्रदेश की उपलब्धि : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव