Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति रेत पर उतारकर लिखा वेलकम बैक मोदी सरकार

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकृति रेत पर उतारकर लिखा वेलकम बैक मोदी सरकार

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 9 जून 2024 (19:45 IST)
Prime Minister Narendra Modi's image created on sand : मोदी जी का मैजिक एक बार फिर से दिखाई दे रहा, क्योंकि वह लगातार देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं।मोदी जी के चाहने वालों की देश में कमी नही है। प्रधानमंत्री बनने पर लोग तरह-तरह से उनको बधाई दे रहे हैं। ऐसे में उत्तर-प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले एक आर्टिस्ट ने प्रधानमंत्री मोदी जी की आकृति को रेत पर उकेरकर उनका स्वागत किया है।
 
बलिया जिले के बांसडीह राजागांव खरौनी के रहने वाले सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह मोदी जी के प्रशंसक हैं। जब मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो वे खुशी से फूले नहीं समाए। उन्होंने अपनी भावनाओं को उजागर करने के लिए उनकी आकृति रेत में उकेर दी और साथ ही एक स्लोगन भी लिखा कि वेलकम, कम बैक, मोदी सरकार 3.0 बार।
webdunia
सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने रेत पर मोदी जी की छवि बनाने के बाद कहा कि तीसरी बार एनडीए की सरकार बन रही है। पूरी दुनिया में लोकप्रिय नेता मोदी जी की चर्चा हो रही है कि वे सत्ता की बागडोर संभाल रहे हैं। काशी के सांसद नरेंद्र मोदी की रेत पर उकरी छवि देखकर लोग इस आर्टिस्ट की कला की तारीफ कर रहे हैं। वहीं रूपेश ने बलिया जिले के बांसहीड राजागांव की तरफ से एनडीए की सरकार को वेलकम, कमबैक मोदी सरकार 3.0 का स्वागत किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Modi Cabinet : 4 बार CM रहने के बाद केंद्र में मंत्री बने शिवराज सिंह