Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लोकसभा में दिखे पीएम मोदी के तेवर, बोले- अधीर रंजन जी ये ज्यादा हो रहा है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें लोकसभा में दिखे पीएम मोदी के तेवर, बोले- अधीर रंजन जी ये ज्यादा हो रहा है...
, बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (18:30 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस समय भाषण देते समय अचानक बैठ गए, जब विपक्षी सदस्य लगातार हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे।
 
दरअसल, मोदी ने जैसे ही किसान कानूनों पर चर्चा शुरू की, विपक्ष ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी टोकाटोकी करते नजर आए। तभी प्रधानमंत्री भाषण बीच में ही छोड़कर बैठ गए। इसके बाद पीएम ने फिर भाषण देना शुरू किया, लेकिन टोकाटोकी जारी रही है। इस प्रधानमंत्री ने तीखे लहजे में कहा- ये बहुत ज्यादा हो रहा है अधीर रंजन जी... मैं आपका बहुत आदर करता हूं... 
बाद में मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि देश को गुमराह करने वालों को पहचानने की जरूरत है। आंदोलनकारी और आंदोलनजीवियों में भी फर्क करने की आवश्यकता है। दरअसल, इस तरह के लोग आंदोलन को अपवि‍त्र करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि विपक्ष विकास के मुद्दे पर चर्चा ही नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि भारत में खेती परंपरा से जुड़ी हुई है और हमें बदलाव और सुधार के लिए काम करना चाहिए। विकास और बदलाव के लिए कृषि कानून जरूरी हैं। मोदी ने कहा कि देश में छोटे किसानों की उपेक्षा हुई है और छोटे किसानों की उपेक्षा कर देश का भला नहीं कर सकते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस कन्फ्यूज पार्टी, हंगामे के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने साधा निशाना...