Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा दौरा, 68 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्धघाटन

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री मोदी का ओडिशा दौरा, 68 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्धघाटन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

संबलपुर (ओडिशा) , शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (18:59 IST)
Prime Minister Narendra Modi's visit to Odisha : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 68 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्धघाटन व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में 400 करोड़ रुपए के स्थाई परिसर के उद्धघाटन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा, सड़क व रेलवे जैसे अलग-अलग क्षेत्रों की कई बुनियादी परियोजनाओं का उद्धघाटन किया।
 
मोदी ने वर्ष 2021 में आईआईएम परिसर का शिलान्यास किया था। प्रधानमंत्री ने पुरी-सोनेपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई, जो क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही को बेहतर बनाएगी। इसके अलावा मोदी ने झारसुगुडा प्रधान डाकघर विरासत भवन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना (जेएचबीडीपीएल) के 412 किलोमीटर लंबे धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड का भी उद्घाटन किया।
'प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा' के तहत लगभग 2,450 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी। इस समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुबर दास और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7000 से कम कीमत में तगड़े फीचर्स, महंगे स्मार्टफोन को देता है मात