Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

China Vs India: चीन ने किया कश्मीर में G20 मीटिंग का विरोध तो पीएम मोदी ने कर दी बोलती बंद, जानिए क्या बोले

हमें फॉलो करें China Vs India: चीन ने किया कश्मीर में G20 मीटिंग का विरोध तो पीएम मोदी ने कर दी बोलती बंद, जानिए क्या बोले
, सोमवार, 22 मई 2023 (10:55 IST)
PM Modi On China: जम्मू-कश्मीर में जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का चीन को विरोध करना भारी पड़ गया। भारत की ओर से चीन को अब इसका कड़ा जवाब दिया गया है। जी-20 पर उठे सवाल के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताईवान और साउथ चाइना सी विवाद का जिक्र कर ड्रैगन की बोलती बंद करने का काम किया है।
 
बात यह है कि 12 दिन पहले अचानक ही साउथ चाइना सी में चाइनीस वॉरशिप्स की एक्टिविटी बढ़ गई थी। चीन के बड़े-बड़े जहाज और एयरक्राफ्ट यहां जमा होने लगे। सवाल उठने लगे कि क्या चीन ब्राउंड्री विवाद को लेकर दूसरे देशों के खिलाफ एग्रेसिव एक्शन लेने वाला है? लेकिन जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि वह साउथ चीन में हो रही पहली इंडियन नेवल एक्सरसाइज के बारे में पता लगा रहा था।
 
एक्सरसाइज को लेकर जासूसी करने के लिए चीन ने अपनी वॉरशिप को एक्टिव किया था। इन सबके बीच हिरोशिमा में पीएम मोदी ने मीडिया को एक इंटरव्यू दिया। इसमें मोदी से साउथ चाइना सी और ईस्ट चाइना सी में हो रही चीनी सेना के विस्तार और ताईवान की स्थिति पर भारत का रुख जानने के लिए सवाल किए गए थे। मोदी ने कहा था कि भारत अपनी संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
 
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश के साथ रिश्तों को सुधारा है। असल में मोदी का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब चीन ने कश्मीर में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर अपनी टांग अड़ाने की कोशिश की है। इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय कि ओर से कहा गया था कि भारत अपने किसी भी क्षेत्र में बैठक करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सैम पित्रोदा बोले, राहुल की अमेरिका यात्रा का मकसद वास्तविक लोकतंत्र के साझा मूल्यों को बढ़ावा देना