मैं क्षमा चाहता हूं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बताई GIS में देर से पहुंचने की वजह
मोदी ने कहा- विश्व बैंक ने हाल ही में अपनी ‘वैश्विक आर्थिक संभावना’ रिपोर्ट में कहा है कि भारत अगले दो वर्षों तक सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा
Global Investors Summit Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने छात्रों को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भोपाल में निवेशक शिखर सम्मेलन स्थल पर जाने में देरी की। भोपाल में 'निवेश मध्यप्रदेश - वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2025' का उद्घाटन करने के बाद अपने भाषण में मोदी ने इसका उल्लेख किया।
मोदी ने कहा कि आज यहां आने में देरी के लिए मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं। देरी इसलिए हुई क्योंकि रविवार को जब मैं यहां पहुंचा तो मेरे दिमाग में एक बात आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षाएं हैं। उन्होंने कहा कि वह समय और राजभवन से निकलने का मेरा समय टकरा रहा था और ऐसी संभावना थी कि सुरक्षा कारणों से सड़कें बंद हो सकती थीं और बच्चों को परीक्षा देने में कठिनाई हो सकती थी।
ALSO READ: पीएम मोदी बोले, मध्यप्रदेश में निवेशकों के लिए बेहतरीन रिटर्न के अवसर
मोदी ने कहा कि वह इस बात पर स्थिर रहे कि छात्रों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए और उन्हें समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसीलिए मैंने (जीआईएस स्थल के लिए) प्रस्थान 10 से 15 मिनट विलंबित कर दिया।
भारत तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था : नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करने के बाद कहा कि विश्व बैंक ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा। विश्व बैंक ने हाल ही में अपनी वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट में कहा है कि भारत अगले दो वर्षों तक सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा।
करोड़ों नौकरियां सृजित होंगी : प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही कहा कि विनियमन आयोग राज्यों में निवेश के अनुकूल नियामक परिवेश बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक एयरोस्पेस कंपनियों के लिए शीर्ष आपूर्ति श्रृंखला के रूप में उभर रहा है। मोदी ने कहा कि कपड़ा, पर्यटन और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आने वाले वर्षों में करोड़ों नौकरियां सृजित होंगी। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश सरकार की 18 नई नीतियों का भी अनावरण किया, जिनका उद्देश्य भाजपा शासित राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करना है।
मध्य प्रदेश पसंदीदा निवेश स्थल : मोदी ने कहा कि बेहतरीन प्रतिभाओं और संपन्न उद्योगों के साथ, मध्य प्रदेश एक पसंदीदा व्यवसाय स्थल बन रहा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनने के बाद विकास की गति दोगुनी हो गई है। मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में क्रांति लाने वाले अग्रणी राज्यों में से एक है। उन्होंने साथ ही कहा कि देश में स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र में अनेक अवसर हैं।
Edited by: Vrijenda Singh Jhala