Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM मोदी आज करेंगे 'इंडिया एनर्जी वीक 2023' का उद्घाटन, कार्यक्रम में दुनियाभर के 30 से ज्‍यादा ऊर्जा मंत्री होंगे शामिल

हमें फॉलो करें Narendra Modi
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (09:34 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में 'इंडिया एनर्जी वीक' (India Energy Week) का उद्घाटन करेंगे।इस आयोजन में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा उद्योग, सरकारों और अकादमिक जगत की हस्तियां एकत्रित होंगी। यह कार्यक्रम 6 से 8 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में दुनियाभर के 30 से अधिक ऊर्जा मंत्री उपस्थित रहेंगे। कल यानी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी दी।

खबरों के अनुसार, आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में 'इंडिया एनर्जी वीक' का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री ने रविवार को ट्वीट कर अपने कार्यक्रम की जानकारी भी दी है। 'इंडिया एनर्जी वीक' 6 से 8 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है।इसमें पारंपरिक और गैर-पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्र जगत के अवसर और चुनौतियों को लेकर दुनियाभर के कई नेता शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में तेल विपणन कंपनियों के 84 रिटेल आउटलेट्स पर E20 ईंधन लांच करेंगे। E20 पेट्रोल के साथ 20 प्रतिशत इथेनॉल का मिश्रण है। सरकार का लक्ष्य 2025 तक इथेनॉल के पूर्ण 20 प्रतिशत सम्मिश्रण को हासिल करना है।

इस बीच प्रधानमंत्री ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली हरित ऊर्जा स्रोतों पर चलने वाले वाहनों की भागीदारी को बताते हुए हरित ईंधन के लिए जनजागरूकता पैदा करने के लिए होगी।

प्रधानमंत्री IOCL के इंडोर सोलर कुकर सिस्टम के ट्विन-कुकटॉप मॉडल का भी लोकार्पण करेंगे। यह घर के भीतर सौर ऊर्जा से खाना पकाने का क्रांतिकारी समाधान है।कार्यक्रम में दुनियाभर के 30 से अधिक ऊर्जा मंत्री उपस्थित रहेंगे।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रोलिंग पर दुखी हुए थरूर, कहा- ‘मैं ऐसे भारत में रहता हूं... जहां’