Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोटबंदी पर 31 को क्या कहेंगे प्रधानमंत्री मोदी?

हमें फॉलो करें नोटबंदी पर 31 को क्या कहेंगे प्रधानमंत्री मोदी?
नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016 (11:39 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार यानी 31 दिसंबर को को राष्ट्र के नाम नोटबंदी पर अपना दूसरा संबोधन देंगे। उनके इस संबोधन में उम्मीद की जा रही है कि वे चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने के 50 दिन पूरे होने के बाद आगे का खाका पेश करेंगे और कुछ नई घोषणाएं भी करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी और मीडिया रिपोर्ट अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित  करते हुए नोटबंदी के बाद आगे का खाका पेश कर सकते हैं साथ ही वह समस्या बने रहे नकदी के प्रवाह को सुगम बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर का भी खुलासा कर सकते हैं।
 
प्रधानमंत्री अपने दूसरे संबोधन में आठ नवंबर को हुई नोटबंदी की घोषणा के बाद अर्थव्यवस्था के सामने पेश आई समस्याओं से निपटने के कदमों पर भी बोल सकते हैं। यह भी माना जा रहा है कि वे अपने संबोधन में बेमानी संपत्ति सहित किसानों, मजदूरों, गरीबों और छात्रों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं। एक करोड़ छात्रों को स्कॉलरशिप देने की चर्चा भी की जा रही है।
 
यह भी हो सकता है कि पीएम किसानों की कर्ज माफी पर कोई घोषणा करे। जनधन खातों के जमा रकम के बारे में भी लोगों के मन में उत्सुकता बरकरार है कि आखिर उनका खाते में जमा रकम का क्या होगा। इस बारे में मोदी कोई बड़ी घोषणा करें। सस्ते घर बनाने के लिए ब्याज रहित कर्ज की बात भी कही जा रही है। गरीबों के लिए एलपीजी कनेक्शन के साथ 2 साल गैस भी फ्री देने की सुगबुगाहट है।
 
दूसरी ओर, डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कुछ और रियायतों की घोषणा और बैंक एवं एटीएम में कैश लिमिट बढ़ाने को लेकर की कोई ऐलान किया जा सकता है।
 
मंगलवार को मोदी ने मौजूदा आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मुलाकात की थी। कल उनकी वादे के 50 दिन पूरे हो रहे हैं और वे राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। अब देखना होगा कि देश को वे क्या सौगात देते हैं या कि नोटबंदी की ही तरह कोई नई बंदी की घोषणा करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंधु जल संधि रद्द होने की खबरों से घबराया पाकिस्तान, कहा- 'सौहार्दपूर्ण समाधान हो'